Jaya Bachchan Angry On Paparazzi: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और बीजेपी सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बनी रहती हैं। कुछ वक्त पहले ही में अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंची थीं। वहां पर पैप्स के कैमरों को देख जया बच्चन भड़क गईं, साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो सामने आने के बाद से ही एक्ट्रेस एक बार फिर ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गई हैं। देखिए–
Jaya Bachchan Angry On Paparazzi
पैप्स पर फूंटा जया बच्चन का गुस्सा
दरअसल कुछ ही समय पहले फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ मूवी की स्क्रीनिंग रखी गई थी। ऐसे में वहां इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की, अभिनेत्री जया बच्चन भी वीडियो में ऑरेंज कलर का सूट पहन कर क्लासी लुक में नजर आ रही हैं। इस बीच वो पीछे आ रहे स्टार्स के लिए रुक कर इंतजार करने लगती हैं, वहीं पैपराजी फोटो खिंचवाने के लिए जया बच्चन का नाम जोर से पुकारने लगते हैं। बस इतना ही था कि अभिनेत्री पैप्स को देखकर आग बबूला हो जाती हैं और कहती है कि “मैं बहरी नहीं हूं, आराम से बात करो।” ये वीडियो अब इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।
ट्रॉल्स ने लगाई क्लास
आपको बता दें कि जया बच्चन का इस लहजे में बात करना यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा, साथ ही इस वजह से अभिनेत्री को ट्रॉल भी किया जा रहा है। वहीं वीडियो पर यूजर्स अपने रिएक्शंस भी दे रहे हैं, एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये हमेशा स्कूल की प्रिंसिपल की तरह क्यों बर्ताव करती हैं?’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने फनी अंदाज में लिखा कि ‘बेचारे! न जाने अमिताभ बच्चन का घर में क्या हाल होता होगा’ इस तरह के कॉमेंट कर ट्रॉल्स जया बच्चन की अच्छे से क्लास लगा रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसे करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है, बता दें कि इस मूवी में अभिनेत्री जया बच्चन भी मूवी में नजर आएंगी।” इससे पहले एक बार फिर अभिनेत्री विवादों में आ गई हैं।