Home » Jiah Khan case: 10 साल पुराने केस में अदालत ने सुनाया फैसला, सूरज पंचोली को मिली सजा या माफी, जानिए
मनोरंजन

Jiah Khan case: 10 साल पुराने केस में अदालत ने सुनाया फैसला, सूरज पंचोली को मिली सजा या माफी, जानिए

Jiah Khan Suicide CaseJiah Khan Suicide Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस और गजनी फेम जिया खान सुसाइड मिस्ट्री (Jiah Khan suicide mystery)  लंबे समय तक लाइम लाइट में रहने वाले केस के लिए आज एक अहम दिन है। आपको बता दें कि आज से तकरीबन 10 साल पहले जून 2013 में एक्ट्रेस ने अपने ही फ्लैट में सुसाइड की थी, इस केस में एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली का नाम भी सामने आया था इसके बाद वह सुर्खियों में आ गए थे। इस पूरे मामले पर आज सीबीआई अदालत ने फैसला सुनाया है।

Jiah Khan Suicide Case

अदालत के लिए निकले सूरज पंचोली

Jiah Khan Suicide Caseआपको बता दें कि इस पूरे केस में आज बड़ा फैसला आ गया है। इसके लिए सूरज पंचोली सुबह ही अपने घर से निकल रहे थे । वही मौके पर खींची हुई उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसे लेकर यूजर्स काफी अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं। वहीं खबरों की माने तो केस से जुड़ी हर तरह की तहकीकात हो चुकी है, जिसके बाद फैसला सुनाते हुए सबूतों के अभाव में सूरज पंचोली को रिहा किया गया है।

अदाकारा ने लिखा था सुसाइड नोट

Jiah Khan Suicide Case आपको बता दें कि सुसाइड के बाद जिया खान के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था जिसमें उन्होंने अपने और सूरज पंचोली के साथ उनके रिश्ते के बारे में बड़े खुलासे किए थे। खबरों की माने तो यह सुसाइड नोट लगभग 6 पन्नों का था जिसमें अदाकारा ने काफी चीजों का जिक्र किया था। ये सुसाइड नोट जांच टीम के लिए बड़ा सुबूत बनकर सामने आया। वहीं एक्ट्रेस के घर वालों की तरफ से भी लंबे वक्त से लगातार इंसाफ की मांग की जा रही थी।

कोर्ट का फैसला

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह केस जिया खान की मां ने दर्ज करवाया था जिसके बाद जांच के काफी सारे एंगल निकल कर सामने आए। दूसरी ओर जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली की मां ने भी स्टेटमेंट देते हुए अपने बेटे को बेकसूर बताया है और उनका कहना है कि उन्हें भी अदालत ने इंतजार खत्म करते हुए फैसला सुना दिया है जिसमें सुबूतों के अभावों में सूरज पंचोली की रिहाई हो गई है। अदालत के फैसले के बाद यह 10 साल पुराना केस आज जाकर अपने मुकाम पर पहुंच गया है। इसे लेकर अब यूजर्स अब अपने रिएक्शन बड़ी तादाद में शेयर कर रहे हैं।