Home » अयोध्या पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किए रामलला के दर्शन
Kangana Ranaut in Ayodhya
मनोरंजन

अयोध्या पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किए रामलला के दर्शन

Kangana Ranaut in Ayodhya: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और कहा कि हिन्दओं ने इसके लिए सदियों संघर्ष किया है iदशहरा के इस कार्यक्रम के ठीक दो दिन बाद कंगना रनौत अयोध्या पहुंची हैं। अगले साल की शुरुआत में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। उससे पहले कंगना के साथ साथ नेताओं और अभिनेताओं में आना जाना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए अयोध्या पहुंचीं हैं।

Kangana Ranaut in Ayodhya

Kangana Ranaut in Ayodhya

इस दौरान मंदिर के पुजारी ने उन्हें पीले रंग की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया. कंगना ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान के दर्शन और पूजन किए. इसके बाद उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के कामकाज को भी देखा. कंगना ने राम मंदिर  के वीआईपी गेट नंबर 11 से राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए थे.

कंगना रनौत ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के कामकाज को भी देखा. इस दौरान मंदिर निर्माण में लगे इंजीनियर उन्होंने राम मंदिर और उससे जुड़ी एक-एक बात को काफी बारीकी से समझाते हुए नजर आए. कंगना ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम अपनी आंखों के सामने इस मंदिर को बनता हुआ देख रहे हैं. इस मंदिर के लिए हिन्दुओं ने सदियों तक संघर्ष किया है.

Search

Archives