एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने अनंत को बेहद समझदार और संस्कृति से जुड़ा हुआ बताया है। सोशल मीडिया पर अब ये पोस्ट छाया हुआ है। आइए जानते हैं कि अनंत को लेकर कंगना क्या बोलीं?
दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इन दिनों अपनी शादी की प्री-वेडिंग सेरेमनी को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। हर तरफ अनंत और राधिका को लेकर चर्चा हो रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर अनंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने भाई और बहन के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में अनंत अपने भाई को लेकर कहते हैं कि मेरा भाई मेरा राम है और मेरी बहन मेरे लिए माता के स्वरूप जैसी है और वो माताजी के रूप में हमेशा मेरी रक्षा करती हैं। हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
कंगना ने की खूब तारीफ
वहीं, अब इस वीडियो पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपने एक्स पर लिखा कि वह सच में संस्कृति की जड़ों से जुड़े हुए और बहुत समझदार हैं। बॉलीवुड माफिया ड्रग गिरोह के साथ भी वो नहीं घूमते…. उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं। कंगना के पोस्ट पर हर कोई रिएक्ट कर रहा है और यूजर्स भी अनंत की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू होने में अब कुछ ही टाइम रह गया है। इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश और विदेशी मेहमान शामिल हो रहे हैं। हर कोई अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए मेहमानों का तांता लगना शुरू हो गया है। विदेशों से भी मेहमान आने शुरू हो गए हैं।