Home » कार्तिक स्वामी मंदिर के खुले कपाट, कंगना रनौत ने पहले दिन ही लगाई हाजिरी, लिया आशीर्वाद
मनोरंजन

कार्तिक स्वामी मंदिर के खुले कपाट, कंगना रनौत ने पहले दिन ही लगाई हाजिरी, लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रणौत ने बुधवार को अपनी जन्मभूमि मनाली के सिमसा गांव में देवता कार्तिक स्वामी का आशीर्वाद लिया। कंगना ने इस विशेष अवसर पर कार्तिकेय स्वामी के मंदिर के कपाट खुलने की खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे घर का नाम भी मैंने कार्तिकेय स्वामी के नाम पर रखा है। यह मंदिर मेरे घर के ठीक सामने स्थित है और मान्यता है कि शिव और पार्वती के पुत्र कार्तिकेय स्वामी ने इस स्थान पर तपस्या की थी।”

कंगना ने आगे कहा, “यह मंदिर आदिकाल से चली आ रही प्राचीन सनातनी परंपरा का प्रतीक है, जो हमें धर्म और जीवन के सही मूल्य सिखाता है। देवता सबकी रक्षा करें।” कंगना के इस पोस्ट को देखकर उनके फॉलोवर्स और भक्तों ने भी उनके साथ इस धार्मिक अनुभव को साझा किया और इस पर अपनी शुभकामनाएं दीं।

Search

Archives