Home » ‘इमरजेंसी’ पर कोर्ट के फैसले पर कंगना का सामने आया रिएक्शन, जानें क्या कहा…
मनोरंजन

‘इमरजेंसी’ पर कोर्ट के फैसले पर कंगना का सामने आया रिएक्शन, जानें क्या कहा…

मुंबई:  ‘इमरजेंसी’ को लेकर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीजिंग डेट टल गई है। 6 सितंबर को फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को सेंसर बोर्ड को कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। उसके बाद कंगना रनौत ने एक लंबा नोट सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि वह सबकी फेवरेट टारगेट बन गई हैं। उन्होंने लिखा, सोते हुए देश को जागने की यही कीमत चुकानी पड़ती है।

कंगना रनौत की फिल्मे इमरजेंसी को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी तगड़ा झटका मिला है। अदालत ने बुधवार को सेंसर बोर्ड को कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। अदालत के फैसले के बाद कंगना ने तुरंत अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, आज मैं सब की फेवरेट बन गई हूं। इस सोए हुए देश को जगाने की यही कीमत चुकानी पड़ती है। उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं। उन्हें नहीं पता कि मैं इतनी परेशान क्यों हूं। क्योंकि वह शांति चाहते हैं और वह किसी का पक्ष नहीं लेना चाहते। वह शांत हैं। रिलैक्स हैं।

कंगना ने आगे लिखा कि काश बॉर्डर पर सैनिकों को शांत रहने का फायदा मिलता। काश उसे पक्ष लेने की जरूरत नहीं पड़ती और वह पाकिस्तानियों और चीनियों को अपना दुश्मन ना समझता। काश वह लड़की जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह सड़क पर अकेली थी उसका रेप किया गया। काश चोर और अपराधियों को वैसा ही प्यार मिलता जैसा आजकल लोगों को मिल रहा है। लेकिन जीवन की सच्चाई कुछ और है। कंगना ने ये पोस्ट अदालत के फैसले के बाद लिखा है। ऐसे में यह लग रहा है कि वह न्यायपालिका से काफी नाराज हैं और उस पर ही निशाना साध रही हैं।

कंगना की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर अब लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट्स में कंगन का सपोर्ट किया है। तो वहीं सोशल मीडिया पर एक वर्ग कंगना का विरोध करते हुए भी नजर आ रहा है। जिस तरह से कंगना यह कह रही है कि वह सब की फेवरेट टारगेट बन गई हैं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे कंगना रनौत का विक्टिम कार्ड खेलने वाला बयान बता रहे हैं।

कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की अगर बात करें तो वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म है। जिसमें आपातकाल को दिखाया गया है। इतना ही नहीं उसमें खालिस्तान जैसे मुद्दे को भी उठाया गया है और इसी मुद्दे को लेकर सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने फिल्म के प्रदर्शन पर आपत्ति जताई थी और फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी। अब यह मामला अदालत में पहुंच चुका है। सेंसर बोर्ड ने भी कंगना की फिल्म इमरजेंसी को सर्टिफिकेट नहीं दिया है।