Karachi to Noida Theme Song Out : अपने प्यार को पाने पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर की कहानी किसी को असली लगी तो किसी को नकली। किसी ने उनके जज्बे की तारीफ की तो किसी ने उन्हें ट्रोल किया। फिलहाल जो भी हो लेकिन सीमा हैदर आज एक जाना-माना नाम बन चुकी है। 22 साल के सचिन के लिए सरहद पार आने की उनकी कहानी फिल्म कराची टू नोएडा में दिखाया जाएगा। फिल्म का थीम सॉन्ग भी आउट हो चुका है। कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग है …चल पड़े हैं हम। गाने को प्रीति सरोज ने आवाज दी है। फिल्म में फरहीन फलक, सीमा हैदर के रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसारए …चल पड़े हम को 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है।
Karachi to Noida Theme Song
ऑडिशन देने पहुंचे थे 50 से अधिक एक्टर व एक्ट्रेस
प्रोड्यूसर अमित जानी ने बताया कि इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने 50 से अधिक एक्टर व एक्ट्रेस और मॉडल पहुंचे थे। एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया गया है। रोल के लिए उन्हें फरहीन फलक सबसे परफेक्ट लगीं। पोस्ट के मुताबिक थीम सॉन्ग को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 27 अगस्त को अमित जानी मुंबई में पोस्टर लॉन्च कर सकते हैं।
अमित जानी ने फिल्म बनाने का किया था ऐलान
अमित जानी ने ये फिल्म बनाने का ऐलान किया था। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने लगी थी। वह अपने साथ चार बच्चों को भी साथ लाई थी। खुलासा होने पर सीमा हैदर को अरेस्ट भी किया गया और जेल भेज दिया गया, जिसे बाद में जमानत मिल गई। बहरहाल सीमा-सचिन की प्रेम कहानी लोग जल्द ही रूपहले पर्दे पर देख सकेंगे। इसके लिए तैयारी भी तेज कर दी गई है।