Home » शहजादा के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी, अगली फिल्म को लेकर शेयर की तस्वीरें
shehzada
मनोरंजन

शहजादा के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी, अगली फिल्म को लेकर शेयर की तस्वीरें

shehzadashehzada: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं, मगर यह फिल्म इतना कमाल नहीं दिखा पाई जितनी इस फिल्म को लेकर उम्मीदें लगाई जा रही थी। शहजादा फिल्म के बाद अब कार्तिक आर्यन के फैंस उनकी दूसरी फिल्म के इंतजार में हैं। इसे लेकर हाल ही में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक फोटो शेयर की है। ये पोस्ट उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ को लेकर है। जिसके अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने इसे एक बेहतरीन एक्सपीरियंस बताया है।

दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जिसके कैप्शन में लिखते हुए उन्होंने इसे एक शानदार अनुभव बताया है। इस फोटो में उन्होंने सत्य प्रेम की कथा के क्लेपरबोर्ड की तस्वीर शेयर की है आपको बता दें कि कियारा आडवाणी हीरोइन की भूमिका में नजर आएंगी और इस फिल्म को लेकर दोनों  ही खूब एक्साइटेड हैं, जो आने वाले समय में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

फैंस कर रहे हैं तारीफ

shehzadaयहां आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमेंट्स किए जा रहे हैं इसको देखकर पता चलता है कि शहजादा के फ्लॉप होने के बाद भी उनकी ब्रांड वैल्यू कम नही हुई हैं। उनके फैंस हर मोड़ पर उनके साथ हैं और उन्हें एप्रिशिएट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “आपकी नेक्स्ट फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी जिसका हमें इंतजार रहेगा”।

shehzada

शहजादा नही कर पाई कमाल

बता दें कि मूवी ‘सत्यप्रेम की कथा’ का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। यह फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी, जिसका इंतजार कार्तिक के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं हाल ही में थोड़े समय पहले रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में इतना कुछ खास नाम नही कमा पाई। इस मूवी में फीमेल लीड में कृति सेनन नजर आईं थी इसी के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी यह फिल्म कुछ खास करके दिखाएगी लेकिन बावजूद इसके ‘शहजादा’ कार्तिक की दूसरी फिल्मों की तरह यह फिल्म उतना खास काम नहीं कर पाई।