अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी के अगले पार्ट ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियावाला बाग’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। ये फिल्म इसी साल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने खुद इसकी जानकारी दी है। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें करण ने बताया, ‘कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। केसरीचैप्टर 2 का टीज़र 24 मार्च को रिलीज़ होगा।
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। यह फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने जलियावाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। रघु पालत सी शंकरन नायर के परपोते हैं और कहानी भारतीय इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय में गहराई से उतरती है। मूल रूप से 14 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को अब 18 अप्रैल, 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स द्वारा निर्मित, केसरी चैप्टर 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।