नई दिल्ली। KGF 2 Star Yash: कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ ने बॉक्स ऑफिस का गर्दा उड़ा दिया था। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी उनकी ये पहली फिल्म थी, जिसे पैन इंडिया रिलीज किया गया था।
KGF 2 Star Yash
फिल्म की कहानी से लेकर यश के धमाकेदार एक्शन को देखने के बाद फैंस की डिमांड पर मेकर्स KGF 2 लेकर आए, जिसने पहले पार्ट से दोगुना ज्यादा बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया। KGF 2 में यश के साथ संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए थे। KGF 3 की चर्चा के बीच अब हाल ही में यश की तीसरी फिल्म की घोषणा हो चुकी है।
साउथ ऑडियंस से लेकर हिंदी दर्शकों के चहेते सितारे बन चुके कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश KGF 2 के बाद अगली मूवी की घोषणा करने का दर्शक एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब हाल ही में वो पल आ चुका है, क्योंकि यश ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यश की अगली फिल्म की जानकारी शेयर करते हुए फैंस की बैचेनी को दोगुना बढ़ा दिया है। उन्होंने यश की नई फिल्म का अपडेट देते हुए लिखा, “केजीएफ 2 के बाद अब यश 8 दिसंबर को अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने वाले हैं। केजीएफ 2 की सफलता के बाद वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म का टाइटल अनाउंस करेंगे”।