Kiara-Sidharth Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिदर्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी शादी के बाद से ही लगातार खबरों में बने रहते हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को इस कदर पसंद करते हैं कि उनकी कोई भी फोटो साथ में आने के साथ ही वायरल हो जाती हैं। हाल ही में इस कपल को एयर पोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें अब खूब ट्रेंड कर रही हैं। इनमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं, जिसे देख दोनों के फैंस जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।
Kiara-Sidharth Photos
हाथ पकड़कर दिए किलर पोज
दरअसल हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ को साथ में एयर पोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए जहां एक ओर एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस पहनकर गॉगल लगाए नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक कपड़ो पर ग्रीन जैकेट पहने दिखाई दिए। तस्वीरों में दोनों स्माइल करते हुए कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं। वहीं दोनों के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।
सीड कियारा साथ में हुए रोमेंटिक
अपको बता दें कि हाल ही में सामने आई इन फोटोज को दोनों के फैंस पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स को एक्टर का हेयर स्टाइल कुछ खास रास नहीं आया जिस पर फनी कमेंट्स किए जा रहे हैं। बता दें कि सीड कियारा का ये कूल अंदाज सभी फैंस का दिल जीत रहा है, जो यूजर्स को खास तौर पर पसंद आ रहा है। इन किलर तस्वीरों को देख हर किसी के मुंह से जोड़ी के सलामत रहने की दुआ भी की जा रही हैं।
फैंस हार बैठे दिल
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सीड कियारा को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हो, इससे पहले भी ये कपल साथ दिख ही जाता है। वहीं आपको बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर काफी बिजी चल रही हैं, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। मगर इस बीच भी दोनों दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ ही जाते हैं।