Home » किंग खान का चला जादू, फिल्म पठान की अब तक की कुल कमाई 458.95 करोड़
मनोरंजन

किंग खान का चला जादू, फिल्म पठान की अब तक की कुल कमाई 458.95 करोड़

नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पठान सफलता के कई झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने 15वें दिन ही 450 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था। इसी के साथ पठान अब तक की बॉलीवुड की सबसे कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। 16वें दिन भी पठान को देखने के लिए सिनेमाघरों में खचाखचा भीड़ देखी गई।
फिल्म की धुंआधार कमाई को देखते हुए यही लग रहा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब शाहरुख खान की फिल्म पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आकड़ा पार कर ले। आईए जानते हैं फिल्म पठान ने 16वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
ल्ंबे अरसे बाद किंग खान का जादू फैंस के ऊपर इस कदर चढ़ा है कि उतरने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म ने पहले दिन यानी की 25 जनवरी को रिलीज के दिन ही घरेलू बॉक्सऑफिस पर 55 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसके बाद से पठान का दबदबा लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है। 16वें दिन पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का बिजनेस किया है। शाहरुख खान की अब तक की कुल कमाई 458.95 करोड़ हो चुकी है। इसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अब वो दिन दूर नहीं जब फिल्म पठान 500 करोड़ का आकड़ा जल्द ही पार कर लेगी।

Search

Archives