Home » अपनी शादीशुदा जिंदगी पर मनोज बाजपेयी ने किया शौकिंग खुलासा, बोले …
मनोरंजन

अपनी शादीशुदा जिंदगी पर मनोज बाजपेयी ने किया शौकिंग खुलासा, बोले …

प्यार के बीच अगर धर्म की दीवार आ जाए तो सालों के रिश्ते मिनटों में टूट जाते हैं। हालांकि कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें धर्म को दरकिनार कर दो प्यार करने वालों ने एक-दूजे को हमेशा के लिए हमसफर बना लिया। सिने जगत में भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने धर्म को प्यार के बीच आने नहीं दिया। शर्मिला टैगोर-मंसूल अली खान पटौदी, सुनील दत्त-नरगिस, शाहरुख खान-गौरी खान, आयशा टाकिया-फरहान आजमी ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने इंटरफेथ शादी कर लोगों को हैरान किया। इसी में से एक मनोज बाजपेयी भी हैं जिन्होंने शबाना रजा से शादी की।

मनोज बाजपेयी और शबाना रजा की शादी को सालों गुजर चुके हैं, ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले फैमिली मैन के लिए ये शादी कितनी कठिन रही। एक बच्ची के पिता बन चुके मनोज बाजपेयी ने शादी को लेकर शौकिंग बयान देते हुए क्यों कहा था शबाना प्राउड मुस्लिम, मैं प्राउड हिंदू…।

मनोज इन दिनों अपनी फिल्म किलर सूप को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जिसमें एक्टर के साथ पर्दे पर कोंकणा सेन नजर आने वाली हैं। मनोज की पत्नी का नाम शबाना रजा है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ब्राह्मण परिवार में पले बढ़े मनोज का घर सर्वधर्म समभाव का जीता जागता नमूना है।

इंटरफेथ शादी पर तरह-तरह की कहानियां सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन जब मनोज ने शबाना रजा से शादी करने का फैसला लिया तो उनके घर में किसी ने विरोध नहीं जताया। मनोज बाजपेयी सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक सुलझे हुए इंसान हैं, रिश्तों की संवेदना को बखूबी समझने वाले मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी शबाना रजा से धर्म पर चर्चा नहीं करते हैं।

मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जैसे मैं एक प्राउड हिंदू हूं, ठीक वैसे ही वह एक प्राउड मुस्लिम हैं, लेकिन धर्म से बढ़कर मैं और मेरी पत्नी एक-दूसरे की वैल्यू करते हैं और साझा मूल्यों में बंधे हुए हैं।

अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट बताते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी शबाना के साथ शादी, धर्म से अधिक उन मूल्यों के बारे में हैं जो हम साझा करते हैं और उनके बारे में हम बात नहीं करते हैं, ये अनकहे हैं। कल अगर हममें से कोई एक अपने मूल्यों को बदल देता है तो हमारी शादी नहीं चलेगी।

मनोज से जब पूछा गया कि अंतर-धार्मिक संबंधों के बारे में कोई बात फैमिली मेंबर्स के बीच हुई तो एक्टर ने कहा कि अगर हुआ होगा तो मुझे बताया नहीं गया। मैं एक ब्राह्मण, सामंती परिवार से आता हूं, उनका परिवार काफी प्रतिष्ठित परिवार है, लेकिन हैरानी की बात है कि मेरे परिवार के किसी सदस्य ने कभी इसका विरोध नहीं किया.. कभी नहीं, आज तक नहीं।

मनोज ने आगे बताया था कि मेरी बीवी बहुत धार्मिक नहीं हैं, वह स्प्रिचुअल हैं, बहुत-बहुत स्प्रिचुअल हैं, वह एक प्राउड मुस्लिम हैं और मैं एक प्राउड हिंदू हूं, लेकिन इससे हमारे बीच टकराव नहीं होता। धर्म विरोधी किसी भी टिप्पणी को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

Search

Archives