Manoj tiwari on The Kerala Story: फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी अब तक थमने का नाम नहीं ले रही। इसे लेकर कुछ ही समय पहले बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बयान दिया था जिसे लेकर अब उनकी किरकिरी हो रही हैं। इन दिनों दिग्गज कलाकार के बयान को लेकर उन्हें ट्रॉल भी किया जा रहा है। इस पर अब भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस वजह से मनोज तिवारी खबरों में आ गए हैं।
Manoj tiwari on The Kerala Story
मनोज तिवारी ने बोली ये बात
प्रखरता के साथ अपनी बात रखने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का दाव उन्हीं पर उल्टा पड़ गया है। दरअसल कुछ ही समय पहले एक इंटरव्यू में उहोंने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को खतरनाक ट्रेंड बताया था, जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि “वो एक अच्छे आदमी हैं मगर उनकी नियत ठीक नहीं है जो मुझे भारी मन के साथ बोलना पड़ रहा है।”
‘वो अच्छे इंसान के रूप में पहचान नहीं बना सके’
आगे सवालों का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने गुस्से में कहा कि “उन्हें सही फिल्मों से हमेशा दिक्कत क्यों रही है? अगर ऐसा है तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएं। किसी पर कमेंट करना सबसे ज्यादा आसान काम होता है, मगर नजीर साहब एक अच्छे इंसान के तौर पर अपनी पहचान नही बना सके।” साथ ही मनोज तिवारी ने अपनी बात पर जोर देते हुए “कश्मीर फाइल्स” और “द केरल स्टोरी” जैसी फिल्मों को सत्य घटना पर आधारित फिल्म बताया।
इस बयान को लेकर हो रही है ट्रोलिंग
आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बताया था कि उन्होंने अभी तक द केरल स्टोरी फिल्म नहीं फिल्म नहीं देखी है। साथ ही उन्होंने कई मूवीज को अच्छा बताते हुए उनके न चलने की बात भी कही थी। इसके बाद से एक्टर को लगातार ट्रॉल किया जा रहा है साथ ही कई लोग उन्हें फिल्म देख लेने की नसीहत देते दिख रहे हैं।