Home » ‘केसरी 2’ के टीजर पर सोशल मीडिया पर आए फैंस के कई रिव्यूज, इस तारीख को फिल्म होगी रिलीज
मनोरंजन

‘केसरी 2’ के टीजर पर सोशल मीडिया पर आए फैंस के कई रिव्यूज, इस तारीख को फिल्म होगी रिलीज

फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का टीजर सोमवार 24 मार्च को जारी किया गया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के कई रिव्यूज आए हैं, जो अक्षय की फिल्म के लिए अच्छे संकेत साबित हो सकते हैं।

‘केसरी 2’ को सोशल मीडिया एक्स पर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड से एक और कंटेंट और देशभक्ति की कहानी के लिए तैयार हो जाइए। एक गारंटीड ब्लॉकबस्टर।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बढ़िया है कि हम इन फिल्मों के माध्यम से इतिहास को फिर से सीख रहे हैं। पहले छावा और अब यह’, एक और यूजर ने लिखा, ‘वाओ, केसरी चैप्टर 2 बहुत बढ़िया टीजर, दिमाग हिला देने वाला।’, एक यूजर ने लिखा ‘ट्रेलर इतना अद्भुत लग रहा है कि रोंगटे खड़े हो रहे हैं।’

‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर को यूट्यूब पर चार घंटों में 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं यूजर्स भी लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म के जरिए अक्षय एक और इतिहास लाने आ रहे हैं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘वह सिर्फ अभिनय नहीं कर रहे हैं बल्कि वह भूमिका को जी रहे हैं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘सुपरहिट लोडिंग. अक्की-माधवन कॉम्बो’, एक और यूजर ने लिखा, ‘जब मुझे पता चला कि यह फिल्म जलियावाला बाग हत्याकांड को पेश करेगी तो मेरी आंखें नम हो गईं।’

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। यह फिल्म 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज के लिए तैयार है।

Search

Archives