Home » मिस एशिया वर्ल्ड और एक्ट्रेस रहीं एंजी मोराद का निधन
मनोरंजन

मिस एशिया वर्ल्ड और एक्ट्रेस रहीं एंजी मोराद का निधन

एंजी मोराद दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के चलते काफी पॉपुलर थीं। अब वो सुर्खियों में है, लेकिन इसकी वजह हैरान करने वाली है। मिडिल ईस्ट की सबसे पॉपुलर टेलीविजन सेलिब्रिटी रहीं सीरियाई मॉडल और अभिनेत्री का 33 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। वह अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थीं। मॉडल और अभिनेत्री ने समीर हकी से उनकी शादी हुई थी। अब एक्ट्रेस की मां और पति ने ऐलान किया है कि उनकी असामयिक मौत हो गई है। इस खबर ने एंजी के फैंस को निराश किया है और लोग इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।

पति ने जाहिर किया दर्द- एंजी मोराद के पति समर हकी ने भी अपनी पत्नी के दुखद निधन के बारे में बात की और स्वीकार किया कि वह इस समय पूरी तरह से टूट चुके हैं। मीडिया में एक आधिकारिक बयान में समर हकी ने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी, अपने प्रेमी, अपने प्रियतम और अपने जीवन साथी के लिए शोक मनाता हूं, जिनके जाने से मेरा दिल टूट गया और मुझे एक अंतहीन शून्य के साथ छोड़ दिया।’ समर हकी के बयान से पहले एंजी मोराद की मां एनी ओरफला ने अपनी बेटी के निधन की खबर की पुष्टि की थी।

Search

Archives