Home » ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मनोरंजन

‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

पहले भाग की अपार सफलता के बाद द लॉयन किंग के निर्माता अब भाग 2 लेकर आ रहे हैं, जिसे 20 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इसमें एक बार फिर आपको डबिंग के तौर पर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान की आवाज सुनने को मिलेगी।

जल्द ही ‘मुफासा: द लायन किंग’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और पहली बार उनके बेटे अबराम ने मुख्य किरदारों को अपनी आवाज दी है। इस फिल्म को देखने का मजा सिनेमाघर में ही है।

पहली बार डिज्नी ने 1994 में ‘द लायन किंग’ को रिलीज किया था। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी, क्योंकि इसमें परिवार, प्यार, अपनी पहचान और एक उम्मीद की कहानी को उम्दा तरीके से दिखाया गया था। फिल्म की कहानी एक शेर की है, जो जंगल में अपनी जगह वापस पाना चाहता है, वह अपने पिता की तरह ही एक अच्छा शेर और राजा बनना चाहता है।

इस फिल्म को लगभग रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं। साल के शुरू में डिज्नी ने ‘द लायन किंग’ की 30वीं सालगिरह का जश्न भी मनाया था। अब एक बार फिर से मुफासा: द लायन किंग (फ्रैंचाइज फिल्म) 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है।

मानवीय अनुभव की कहानी-  फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग ’ एक अनाथ शेर के बच्चे की कहानी है। इस बार फिल्म में उसके और भाई ताका के बीच के जटिल रिश्तों को दिखाया गया है। साथ ही टिमोन, पुंबा जैसे किरदार भी फिल्म में हैं, जो दर्शकों को अपनी बातों और हरकतों से खूब हंसाते हैं, लेकिन यह कहानी महज एक शेर के बारे में नहीं है, इसके जरिए मानवीय अनुभवों को बयां किया जा रहा है। जैसे मुफासा अपनी पहचान की तलाश में है, उसके सामने कई मुश्किलें आती हैं लेकिन वह हार नहीं मानता है। मजबूती से हर मुश्किल का सामना करता है। आखिर में वह अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है। इस तरह से मुफासा, आशा और उम्मीद का एक प्रतीक है। मुफासा की कहानी हमें सीख देती है कि ईमानदारी और मजबूत इरादों से सबकुछ हासिल किया जा सकता है।