Home » Naagin 7 Update: एकता कपूर ने खोल दिया बड़ा राज, सिंबुल, प्रियंका की जगह इस एक्ट्रेस पर रखा हाथ
Nagin 7 Update
मनोरंजन

Naagin 7 Update: एकता कपूर ने खोल दिया बड़ा राज, सिंबुल, प्रियंका की जगह इस एक्ट्रेस पर रखा हाथ

Naagin 7 Update: नागिन सीजन 6 की कामयाबी के बाद अब अगले सीजन के आने की बात साफ हो गई है। जिसको लेकर लगातार सवाल उठाए गए कि आखिर कौन अदाकारा बनेगी अगले सीजन की लीड एक्ट्रेस? इस बात का खुलासा कर दिया गया है। आपको बता दें कि अगली लीड बिग बॉस सीजन 16 की ही कोई अदाकारा होंगी। इसे साफ करते हुए हाल ही में एकता कपूर ने एक बड़ा हिंट दिया है जिसके बाद अगली लीड को लेकर कुछ बातें तो साफ हो गई हैं। आइए जानते हैं..

Naagin 7 Update

Nagin 7 Updateकौन होगी अगली नागिन 

आपको बता दें कि नागिन सीजन 7 की लीड को लेकर कयास लगने तेज हो गए हैं। इसे  लेकर दो नाम सामने  आ रहे थे जिसमें कोई कह रहा है कि सुम्बुल तौकीर खान होंगी अगली नागिन, तो किसी का कहना है कि एकता कपूर, प्रियंका चाहर चौधरी को यह मौका देने वाली हैं। हालांकि अब इस बड़े राज से पर्दा उठ चुका है जिसमें एक तीसरी अलग एक्ट्रेस का नाम सामने आया है।

ये मिस्ट्री गर्ल होगी अगली नागिन

Nagin 7 Updateहाल ही में सुम्बुल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ करते हुए बताया कि उन्हें नागिन शो करने में कम दिलचस्पी है, क्योंकि टेलीविजन की इमली को लगता है कि ये रोल करने के लिए वो अभी छोटी हैं। वहीं दूसरी ओर जब उनसे पूछा गया कि क्या एकता कपूर, प्रियंका को ये किरदार दे सकती हैं?। तो इस पर सुम्बुल ने कहा कि ‘हां वो ही इस भूमिका के लिए अच्छी होंगी और वो इस रोल को अच्छे से निभा भी पाएंगी।’

नागिन 7 के लिए एकता का सॉलिड प्लेन 

आपको बता दें कि एकता कपूर चाहती हैं कि लोग नागिन 7 को लेकर उत्साहित हो लेकिन अभी इस सुपरनैचुरल शो को लेकर लोगों में ज्यादा दिलचस्पी देखने को नहीं मिल रही इसलिए उन्होंने इसे और भी क्रिएटिव बनाने का फैसला किया है ताकि दर्शक खुद ही इसकी तरफ खींचने से खुद को न रोक पाएं। वहीं लोगों का मानना है कि मौनी रॉय पहली नागिन थीं उनके बाद अब जाकर तेजस्वी उनको टक्कर दे पाई हैं इसलिए लीड रोल में कोई बेहतरीन अदाकारा को कास्ट किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

Search

Archives