Home » नरगिस फाखरी की बहन आलिया US में हुईं गिरफ्तार, डबल मर्डर के लिए हो सकती है उम्रकैद
मनोरंजन

नरगिस फाखरी की बहन आलिया US में हुईं गिरफ्तार, डबल मर्डर के लिए हो सकती है उम्रकैद

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को लेकर काफी शॉकिंग खबर सामने आई है। नरगिस की बहन पर एक्स बॉयफ्रेंड के मर्डर का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो, न्यूयॉर्क पुलिस ने नरगिस की बहन आलिया को अरेस्ट कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप करना चाहती थीं। लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स ने उनके साथ दोबारा रिलेशनशिप में आने से मना कर दिया। इस बात पर आलिया को गुस्सा आ गया और उन्होंने एडवर्ड और उसकी करेंट गर्लफ्रेंड एटिएन का मर्डर कर दिया।

इस पूरे मामले पर प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि आलिया ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड के घर के गैरेज में आग लगा दी। इस आग में एडवर्ड और उनकी गर्लफ्रेंड की मौत हो गई। प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि आलिया फाखरी ने सुबह 6:20 बजे जैकब्स के घर पहुंची थीं और वहां आग लगाने से पहले उन्होंने चिल्लाकर कहा था- “तुम सब आज मरने वाले हो”। जिसके बाद आलिया ने फिर बिल्डिंग के गैरेज में आग लगा दी।