मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी आलिया सिद्धिकी का वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने लंबा नोट लिखकर आलिया पर आरोप लगाया है। अब तक सिर्फ आलिया का ही पक्ष जानने को मिला रहा था लेकिन अब नवाजुद्दीन ने भी चुप्पी तोड़ दी है। पहली बार नवाजुद्दीन ने जो बातें बताई हैं उसे पढ़ने के बाद लोग हैरान हैं।
नवाजुद्दीन ने पोस्ट की शुरुआत में लिखा कि वो चुप है लिहाजा इस वजह से उन्हें बुरा आदमी समझा जा रहा है। लेकिन चुप्पी साधने की वजह बच्चे हैं जो कभी ना कभी ये सारी बातें पढ़ेंगे। उन्होंने पोस्ट में साफ कर दिया कि आलिया और मैं कई सालों से अलग हैं हमारा तलाक हो चुका है लेकिन बच्चों के लिए हमारी आपसी समझ है। उन्होंने बच्चों को लेकर भी सवाल किया और पूछा कि आखिर इतने समय से बच्चे यहां क्या कर रहे हैं। उनके मुताबिक मेरे बच्चों को 45 दिन से बंधक बनाया गया है। वो दुबई में पढ़ते हैं लेकिन स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और स्कूल से मुझे बार-बार लेटर्स मिल रहा है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मानें तो वो 2 सालों से आलिया को 10 लाख रूपए हर महीने दे रहे हैं। वहीं बच्चों की फीस, मेडिकल और ट्रैवल खर्च अलग से है। वहीं 2 साल से पहले नवाजुद्दीन हर महीने 5-7 लाख रूपए दिया करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि दुबई में वो बच्चों के साथ आलीशान घर में रहती हैं, जहां एक्टर ने ही बच्चों को आलीशान घर खरीदकर दिया है। इसके अलावा मुंबई में भी सी फेसिंग अपार्टमेंट है। लिहाजा उन्होंने बताया कि वह केवल और पैसे चाहती है और इसलिए उसने मुझ पर और मेरी मां पर कई मुकदमे दायर किए हैं और यह उसकी दिनचर्या है, उसने पहले भी ऐसा ही किया है और अपनी मांग के अनुसार भुगतान किए जाने पर केस वापस ले लेती है।
मेरे बच्चे जब भी छुट्टियों में भारत आते थे तो अपनी दादी के पास ही रहते थे। कोई उन्हें घर से कैसे निकाल सकता है। मैं खुद उस वक्त घर में नहीं था। वह वीडियो क्यों नहीं बनाती जबकि वह हर बेतरतीब चीज का वीडियो बना लेती है। उन्होंने आगे कहा कि उसने इस नाटक में बच्चों को घसीटा है और वह यह सब सिर्फ मुझे ब्लैकमेल करने, मेरी प्रतिष्ठा को खराब करने, मेरा करियर खराब करने और उसकी नाजायज मांगों को पूरा करने के लिए कर रही है।
नवाज नेबात खत्म करते हुए लिखा अंतिम लेकिन जरूरी बात, इस ग्रह पर कोई भी माता-पिता कभी नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ दें या अपने भविष्य को खराब करें, वे हमेशा उन्हें सर्वोत्तम संभव चीजें देने की कोशिश करेंगे। आज मैं जो कुछ भी कमा रहा हूं वह मेरे दोनों बच्चों के लिए है और इसे कोई नहीं बदल सकता। मुझे शोरा और यानि से प्यार है और मैं उनकी भलाई और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मैं न्यायपालिका में अपना विश्वास बनाए रखूंगा। प्यार किसी को पीछे रोकना नहीं है, बल्कि सही दिशा में उड़ने देना है।
