गुरुवार यानी 16 जनवरी को ‘छावा’ के मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म के ट्रेलर की तारीख भी मेकर्स ने साझा की है। 16 तारीख को ही फिल्म का नया पोस्टर एक खास वजह से रिलीज किया गया है।
फिल्म ‘छावा’ का पोस्टर इसलिए 16 जनवरी को रिलीज किया गया है क्याेंकि 344 साल पहले इस दिन उनका राज्याभिषेक हुआ और एक महान विरासत का आरंभ हुआ। छत्रपति संभाजी महाराज की इसी गौरव गाथा को फिल्म ‘छावा’ में दिखाया जाएगा। उनके अदम्य साहस की कहानी को सिनेमा के पर्दे पर लाया जाएगा।