Home » ‘सुहागन चुड़ैल’ से सुर्खियों में निया शर्मा, कहा- चार साल बाद करने जा रही हूं धमाकेदार वापसी
मनोरंजन

‘सुहागन चुड़ैल’ से सुर्खियों में निया शर्मा, कहा- चार साल बाद करने जा रही हूं धमाकेदार वापसी

टीवी इंडस्ट्री की महशूर अभिनेत्रियों में से एक है निया शर्मा। इन दिनों निया अपने शो ‘सुहागन चुड़ैल’ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। निया इस शो में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। निया के फैंस अभी से ही कलर्स टीवी पर आने वाले इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वहीं इस शो के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने अपने करियर और चार साल लंबे ब्रेक के बारे में भी खुलकर बातें करती नजर आईं।

निया शर्मा लगभग चार साल के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। इस विषय में निया कहती हैं, ‘मैं अपने करियर के उस दौर में हूं जहां मैं जब चाहे अपनी मर्जी से ब्रेक ले सकती हूं। मुझे कुछ अलग करना था इसलिए मैंने इतंजार किया। यह शो मेरे पिछले सभी शो से बहुत अलग है। मेरा किरदार चैलेंजिंग है।

निया शर्मा आगे कहती हैं, ‘ऐसा नहीं था कि मुझे ऑफर नहीं मिल रहे थे। मुझे लगातार काम के लिए अप्रोच किया जा रहा था, लेकिन मुझे कुछ अलग करना था, इसलिए मैंने इंतजार किया। सच कहूं तो मुझे यह कभी नहीं लगा कि अगर मैं परदे पर नहीं दिखूंगी तो लोग मुझे भूल जाएंगे। मैं कभी किसी से काम के लिए भीख मांगने नहीं गई। यह ब्रेक मैंने अपनी मर्जी से लिया था। मैं हमेशा से कुछ अलग करने में विश्वास करती आई हूं’।

0 ‘सुहागन चुड़ैल’ को लेकर हैं उत्साहित 
निया शर्मा पिछली बार ‘नागिन 4’ में नजर आई थीं। इस शो के बाद वे रियलिटी शो हिस्सा बनीं। अब वे चार साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। निया कहती हैं, ‘मैं काम और जिंदगी में बैलेंस बनाकर रखना पसंद करती हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं हर दिन बाहर जाऊं और सबको बताऊं कि मुझे काम चाहिए। मैं चार साल बाद धमाकेदार वापसी करने जा रही हूं। इस शो में मुझे मेरा रोल काफी अलग और नया लगा इसलिए मैंने इसे स्वीकार किया’।

Search

Archives