Home » एक्टर Nitesh Pandey कम उम्र में बोला दुनियां को अलविदा, दिल की धड़कन रुकने से हुई मौत
Nitesh Pandey
मनोरंजन

एक्टर Nitesh Pandey कम उम्र में बोला दुनियां को अलविदा, दिल की धड़कन रुकने से हुई मौत

Nitesh Pandey टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है इसके मुताबिक टीवी के जाने माने चेहरे नितेश पांडे (Nitesh Pandey) ने 51 साल की उम्र में दुनियां को अलविदा कह दिया। बता दें एक्टर के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया जा रहा है। वहीं 23 मई को उन्होंने आखिरी सांस ली, इस खबर के सामने आने के बाद तमाम फैंस और यूजर्स दुखी नजर आ रहे हैं, जो नाम आंखों से नितेश पांडे को भाव भीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इतनी कम उम्र में Nitesh Pandey का हुआ निधन

Nitesh Pandey अपको बता दें कि एक्टर के निधन की पुष्टि राइटर सिद्धार्थ नागर ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए की है। जहां उन्होंने बताया कि बीती रात नीतेश पांडे को अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इस खबर से टीवी इंडस्ट्री से लेकर पूरा बॉलीवुड सदमे में नजर आ रहा है। बता दें कि एक्टर नितेश पांडे बॉलीवुड समेत कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं वहीं इन दिनों वो रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में देविका के पति धीरज कपूर के किरदार को निभा रहे थे।

कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

एक्टर की असमय मौत सभी के लिए एक बड़ा झटका है। इससे एक्टर के फैंस बेहद मायूस नजर आ रहे हैं, साथ ही इस शोकपूर्ण घटना पर अपने तरीके से दुख जता रहे हैं। बता दें कि नितेश पांडे ने 1995 से ‘तेजस’ टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी इसके बाद वो सक्सेस की सीढ़ियां उपर चढ़ते गए। उन्होंने मंजिलें अपनी अपनी’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘शाया’, जैसे बेहतरीन शोज में काम किया है।

मूवी में भी आ चुके हैं नजर

Nitesh Pandey बता दें कि एक्टर नितेश पांडे को चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्टर को उनके अभिनय के लिए खास तौर पर पसंद किया जाता है वहीं वो कई मूवीज में भी काम कर चुके हैं। एक्टर ‘बधाई दो’ ओम शांति ओम’ और ‘खोसला का घोंसला’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं।

 

Search

Archives