गणतंत्र दिवस का पर्व देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर आमिर खान ने गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने गुजरात के एकता नगर स्थित ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया। उन्होंने यहां भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल प्रतिमा को नमन किया। यह विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा है, जो सरदार पटेल के विशाल व्यक्तित्व और भारत के लिए उनके योगदान को दर्शाती है।
आमिर खान ने इस मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पीएम मोदी की दूरदर्शिता की जमकर सराहना की। अभिनेता ने स्वतंत्रता संग्रामियों, विशेष रूप से अपने परदादा मौलाना आजाद की जिक्र करते हुए कहा, “मुझे बैठकर स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में सोचने का अवसर मिला। यह दिन मेरे लिए बहुत खास रहा। आजादी के संघर्ष में मेरे परदादा मौलाना आजाद भी गांधी जी के साथ थे। मैंने वास्तव में इस दिन का बहुत आनंद लिया। यह एक खास जगह है जिसकी कल्पना पीएम मोदी ने की और इसे बनवाया। यह वास्तव में असाधारण चीज बन गई है। मैं सभी नागरिकों को यहां आने का आग्रह करता हूं।”
‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा है, जो स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। उन्होंने भारतीय संघ की एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर स्थित सरदार सरोवर बांध के सामने स्थित है। यह वडोदरा से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।
इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान- वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अभिनय की दुनिया से दूर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार पर्दे पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। उनकी आगामी फिल्म का नाम सितारे जमीन पर है। इस फिल्म के अलावा वह लाहौर 1947 नाम की फिल्म का भी निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी के हाथों में है। यह फिल्म इस साल अगस्त के महीने में रिलीज हो सकती है।