Home » Pathan Worldwide collection: कमाई सारे रिकॉर्ड तोड़ फिल्म पठान हुई 1000 करोड़ के पार, सिनेमाघरों में अभी है बरकरार
Pathan Worldwide collection
मनोरंजन

Pathan Worldwide collection: कमाई सारे रिकॉर्ड तोड़ फिल्म पठान हुई 1000 करोड़ के पार, सिनेमाघरों में अभी है बरकरार

Pathan Worldwide collectionPathan Worldwide collection: शाहरुख खान(shahrukh khan), दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone), और जॉन अब्राहम(John Abraham) स्टारर फिल्म पठान रोज नए रिकॉर्ड बना रही है, मगर अब फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच डाला है। कमाई के मामले में सभी को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म (Pathan Worldwide collection) हजार करोड़ के पार पहुंच गई है और इसी के साथ पठान अब 1000 करोड़ के कलेक्शन में शामिल हुई है। बता दें कि पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और सामने आने के चौथे हफ्ते के बाद भी ये फिल्म लगातार पसंद किया जा रहा है।

Pathan Worldwide collection

पठान ने पार किए 1000 करोड़

Pathan Worldwide collectionयहां आपको बता दें कि पठान फिल्म का खुमार इन दिनों सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसके चलते फिल्म कमाई की रोज रिकॉर्ड बना रही है। हाल ही में इतिहास रचते हुए यह फिल्म हजार करोड़ के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में शामिल हुई है। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे चेहरे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए वहीं इस फिल्म का गाना बेशर्म रंग अपने कंटेंट को लेकर खूब सुर्खियों में रहा। इस फिल्म से शाहरुख खान ने 2 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक किया है जो उनके करियर की बड़ी फिल्म मानी जा रही है। 1000 को पार करने के बाद भी इस फिल्म का नशा कम होने का नाम नहीं ले रहा है और ये लगातार जारी भी है।

इस तरह छुआ 1000 का आंकड़ा

इस फिल्म को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया गया था जिसके बाद वर्ल्ड वाइड कलेक्शन बढ़कर हजार हो गया है। इसमें बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड (Box Office Worldwide) की बात करें तो इसके हिसाब से पठान का कुल डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन 623 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और साथ ही इसका हिन्दी कलेक्शन 499 करोड़ तक जा पहुंचा है आपको बता दें कि पठान इस लिस्ट में पांचवी भारतीय फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.

फिल्म पठान लगातार अपने तूफान से बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धुआ-धुआ कर रही है जिसमें दंगल, बाहुबली, केजीएफ जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया हैं और इसी के साथ यह पांचवीं भारतीय फिल्म बन गई है जो 1000 करोड़ के कलेक्शन में शामिल हुई।