‘महाकुंभ 2025’ में देश-विदेश से लोग डुबकी लगाने आ रहे हैं। संगम स्नान करने के लिए बड़े-बड़े राजनेता और बॉलीवुड के अभिनेता पहुंचे और कुछ पहुंच रहे हैं। अब अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे ‘महाकुंभ 2025’ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज रवाना हो चुकी हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही नेटिजन्स ने उनकी जमकर चुटकी ली।
हाल ही में अभिनेत्री को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। पूनम पांडे अक्सर विवादों में रहने की वजह से चर्चा में रही हैं। अब उन्होंने ‘महाकुंभ’ की ओर अपना रुख किया है। अभिनेत्री को जब एयरपोर्ट पर पैपराजी द्वारा देखा गया तो अभिनेत्री ने महाकुंभ जाने की बात कही। अभिनेत्री ने पैपराजी से कहा, “कुंभ जा रही हूं, महाकुंभ…। मैं तुम लोगों के लिए प्रसाद लेकर आती हूं। और कुछ लाऊं?”
नेटिजन्स ने ली चुटकी- जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया नेटिजन्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, “सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।” एक अन्य ने लिखा, “तुम्हारे पाप डुबकी लगाने से नहीं धुलेंगे।” एक नेटिजन ने लिखा, “पहले पाप करो फिर धुला दो।” हालांकि, उनके कुछ प्रशंसकों ने उनकी इस पहल को सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा।
ये सितारे भी जा चुके हैं ‘महाकुंभ 2025’- हाल ही में रेमो डिसूजा ने ‘महाकुंभ’ का दौरा किया, आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने वहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो वायरल हो गया है। इससे पहले भाग्यश्री, अनुपम खेर, सपना चौधरी, प्रियंका चोपड़ा सहित कई अन्य सितारें भी वहां पहुंच चुके हैं।
अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनीं महामंडलेश्वर- महाकुंंभ 2025 में 90 के दशक की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने भी संन्यास ले लिया। उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया है। एक इंटरव्यू में ममता ने कहा, उनके लिए फिल्मों में वापसी करना असंभव है और महामंडलेश्वर बनना उनके लिए ओलंपिक पदक की तरह है।