Home » Priyanka Chopra joins writers’ strike, बोलीं “हम सब एक साथ हैं”
Priyanka Chopra joins writers' strike
मनोरंजन

Priyanka Chopra joins writers’ strike, बोलीं “हम सब एक साथ हैं”

Priyanka Chopra joins writers' strikePriyanka Chopra joins writers’ strike: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) दुनियां की जानी–मानी अदाकाराओं में से एक हैं। ना केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी देसी गर्ल के नाम का सिक्का चलता है। पिछले काफी समय से हॉलीवुड में लेखकों टीवी और फिल्मों में काम करने वाले क्रिएटिव लोगों का संघ SAG-AFTRA हड़ताल कर रहा है। अब इन्हें कई बड़े ऐक्टर्स और कलाकारों का समर्थन भी मिल रहा है, इसी बीच एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी आंदोलन के समर्थन में उतर कर अपना विरोध दर्ज करवाया है।

Priyanka Chopra joins writers’ strike

हड़ताल में उतरी प्रियंका

Priyanka Chopra joins writers' strikeआपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं, हमेशा ही वो अपनी बात तो स्पष्ट और प्रखरता से रखने के लिए जानी जाती हैं। वहीं अगर बात राइटर्स की स्ट्राइक की करें तो बता दें कि ये सोशल मीडिया पर भी इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है जो अब सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसी वजह से अब हॉलीवुड का काम भी ठप हो गया है, काम न होने से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

पोस्ट कर लिखी बड़ी बात

Priyanka Chopra joins writers' strikeवहीं अब हड़ताल का समर्थन करते हुए पीसी की ओर से भी कुछ शेयर किया गया है। दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने कुछ वक्त पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। इसमें अदाकारा ने लिखा है कि “मैं अपने संघ और उसके सहकर्मियों के साथ खड़ी हूं, हम सभी मिलकर और एकजुटता के साथ एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।” बता दें कि पोस्ट साम ने आने के बाद से ही लगातार वायरल हो रही है जिसे एक्ट्रेस के फेन काफी पसंद भी कर रहे हैं।

फैंस ने की पीसी की तारीफ

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस की ये पोस्ट लगातार वायरल हो रही है। इस पर तारीफ करते हुए यूजर्स पीसी के कदम को एक बोल्ड स्टेप बता रहे हैं साथ ही अपने रिएक्शंस भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आपके इस कदम के बाद हमारे दिल में आपके लिए सम्मान और भी बढ़ गया है।’ तो वहीं एक दूसरे अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आपका यह कदम बोल्ड है।’ साथ ही एक और यूजर ने लिखा है कि ‘हमें सच्चाई के लिए तब तक लड़ना चाहिए जबतक की हमें न्याय नही मिल जाता है।’