Priyanka-Jonas Vacation Photos: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते खबरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ जब भी स्पॉट होती हैं उन्हें देख फैंस प्यार लुटाना शुरू कर देते हैं। हाल ही में निक जोनस ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसमे वो बेटी और पत्नी के साथ जमकर एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दिनों ये फोटोज सोशल मीडिया पर भी खूब तेजी से वायरल हो रही हैं, इन पर फैंस अपना प्यार बरसाते हुए भी दिख रहे हैं। आइए देखते हैं–
Priyanka-Jonas Vacation Photos
फिर रोमांटिक हुए निक प्रियंका
हाल ही में सिंगर निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कई तस्वीरें शेयर की हैं जोकि अब तेजी से ट्रेंड कर रही हैं। इनमें निक प्रियंका रोमांटिक पोज दे रहे हैं तो वहीं कुछ में ये कपल अपनी बेटी मालती के साथ एंजॉय करता दिख रहा है। एक तस्वीर में एक्ट्रेस बिकिनी पहने अपने पति की गोद में बैठी हुई दिख रही हैं तो वहीं एक अन्य फोटो में मालती के साथ दोनों समुंदर किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वहीं बता दें कि निक ने पीसी की कुछ बर्थडे की फोटोज भी शेयर की हैं। इन्हें अपलोड करते समय उन्होंने कैप्शन में ‘जुलाई का महीना ठीक से गुजरा’ लिखा है।
बेटी मालती के संग की मस्ती
आपको बता दें कि पोस्ट करने के बाद से ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रही हैं। इन्हें देख सभी यूजर्स न केवल प्रियंका चोपड़ा की इन फोटोज को पसंद कर रहे हैं बल्कि दिल खोलकर तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के पति निक जोनस भी इस दौरान काफी डैशिंग लुक में नजर आए जिन्हें देखकर लोग भी फिदा हो रहे हैं। पोस्ट करने के बाद से अबतक इन फोटोज पर 17.24 लाख लोग लाइक्स कर चुके हैं। वहीं कमेंट बॉक्स भी तारीफों से भर गया है।
फैंस को पसंद आ रही हैं फोटोज
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब निक जोनस ने अपने अकाउंट से फोटोज अपलोड किए हो। ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और समय पर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत मेमोरीज को शेयर करना नहीं भूलते। दोनों की केमिस्ट्री भी उनके चाहने वालों को काफी पसंद आती है, वहीं मालती को भी अदाकारा के फैंस बेहद पसंद करते हैं, उसकी झलक भर से फोटोज वायरल हो जाती हैं।