बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान उन चंद हीरो में गिने जाते हैं जो बाहर की दुनिया से आए और फिल्मी दुनिया में छा गए। शाहरुख खान आउटसाइडर होकर भी बॉलीवुड में शोहरत का एक खास मुकाम हासिल किया है। बीते 25 साल में शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी के कई हिस्सों को कई बार बदला होगा तभी जाकर इतनी सफलता हासिल हुई है। लेकिन एक चीज जो बिल्कुल नहीं बदली वो है उनके मिलने का अंदाज।
शाहरुख खान के कॉलेज के दिनों के दोस्त रहे ‘हिंदी आयरनमैन’ यानी राजेश खट्टर ने अपने पुराने दिनों को याद किया है। राजेश खट्टर और शाहरुख खान एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे और थियेटर भी किया करते थे। राजेश खट्टर ने भी फिल्मी दुनिया की राह पकड़ी और एक सफल एक्टर के साथ धांसू वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर उभरकर सामने आए।
वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया और बॉक्स ऑफिस पर राज किया। शाहरुख खान के दोस्त रहे राजेश खट्टर भी कई हॉलीवुड फिल्मों के लीड किरदारों को हिंदी के दर्शकों तक पहुंचा चुके हैं। इतना ही नहीं मार्वल का सबसे सुपरहिट सुपरहीरो आयरन मैन की डबिंग हिंदी में राजेश खट्टर ने ही की थी।
इंटरव्यू में याद किए पुराने दिन- हाल ही में राजेश खट्टर ने फ्राइडे टॉकीज को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया है। साथ ही राजेश खट्टर ने बाताया कि कॉलेज के दिनों में शाहरुख खान का व्यवहार कैसा हुआ करता था। राजेश बताते हैं, ‘मैं और शाहरुख खान दोनों एक ही कॉलेज में पढ़े हैं। हम दोनों ही दिल्ली से थे तो वहीं पढ़ा करते थे। साथ ही हम दोनों ही थियेटर भी करते थे इसलिए एक दूसरे से मिलना होता रहता था, लेकिन शाहरुख खान का अंदाज तब भी उतना ही मीठा और जोशीला था और आज भी वैसे का वैसा ही है।
हमारी मुलाकात तब भी हुई जब मेरी एक्स वाइफ नीलिमा अजीम जमाना दीवाना फिल्म में काम कर रही थीं। हालांकि कॉलेज के बाद हम दोनों ही अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए, लेकिन जब भी मुबंई में शाहरुख खाने मिले तो उनका अंदाज वही रहता है। भले ही वो आज इतने बड़े सुपरस्टार बन गए हैं लेकिन आज भी उनका व्यवहार लोगों का मन मोह लेता है।’
बेटे हैं बॉलीवुड स्टार- बता दें कि राजेश खट्टर भी बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं और दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। एक्टिंग के साथ ही राजेश खट्टर एक कमाल के वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। अब तक दर्जनों हॉलीवुड फिल्मों और साउथ के किरदारों को हिंदी के दर्शकों तक पहुंचा चुके हैं। राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर भी बॉलीवुड एक्टर हैं और अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। ईशान खट्टर के साथ ही जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो आज स्टार बन गई हैं।