Home » फिल्म आदिपुरुष पर रामानंद सागर के बेटे ने लगाई कड़ी फटकार, डॉयलॉग्स को बताया छपरी
Ramanand Sagar
मनोरंजन

फिल्म आदिपुरुष पर रामानंद सागर के बेटे ने लगाई कड़ी फटकार, डॉयलॉग्स को बताया छपरी

Ramanand Sagarबीते दिन रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर अब व्यूअर्स के मिले–जुले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। फिल्म के डायलॉग के साथ कुछ सींस को लेकर फिल्म की आलोचना भी की जा रही है। वहीं अब इसे लेकर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का रिएक्शन भी सामने आया है, उन्होंने मूवी पर चर्चा करते हुए फिल्म पर कड़ी आपत्ति भी जताई है। उनकी ये बातें अब तेजी से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं आइए जानते हैं इनके बारे में–

फिल्म के डायलॉग को बताया टपोरी

Ramanand Sagarदरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रेम सागर से फिल्म को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बताया कि “मैने मूवी नहीं देखी है केवल इसका टीजर जरूर देखा था मगर इस वक्त सामने आ रहे टपोरी डायलॉग जैसे ‘तेल तेरे बाप का तो जलेगी तेरे बाप की’, लंका लगा देंगे बिल्कुल भी ठीक नहीं है।” वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए प्रेम सागर ने बोला कि मेरे पिताजी ने भी फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का प्रयोग किया मगर उन्होंने राम को पढ़ा और समझा उसके बाद पर्दे पर उकेरा, साथ ही फैक्ट्स के साथ कोई छेड़ छाड़ नही हुई है। मगर ये एक मॉडर्न रामायण लगती है जहां सबकुछ बदल दिया गया है। फैक्ट्स के साथ खिलवाड़ लोगों की आस्था के साथ खेलने जैसा है।”

फिल्म की कास्ट को लेकर बोली बड़ी बात

Ramanand Sagarआपको बता दें कि फिल्म की कास्ट पर बात करते हुए प्रेम सागर कहते हैं कि “रावण एक विद्वान आदमी था, कई विद्याओं का ज्ञाता था जिसे विलेन की तरह दिखाना कोई ठीक बात नहीं है। वहीं किसी भी किरदार पर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया है। आपको फिल्म बनाना है तो शौक से बनाइए मगर फैक्स के साथ खिलवाड़ मत कीजिए।

मनोज मुंतशिर की हुई ट्रोलिंग

वहीं बता दें कि शुरू से ही विवादों में रही इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग की भी आलोचना की जा रही है। इसके लिए मनोज मुंतशिर को भी जमकर ट्रॉल किया जा रहा है जिसके बाद उनकी ओर से इस पर सफाई भी पेश की गई है। फिल्म आदिपुरुष के कमजोर वीएफएक्स को लेकर भी इसे सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल किया जा रहा है।