मुंबई। बीते साल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म ने 555 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में बोले गए कई डायलॉग्स पर लोगों ने खूब आपत्ति जताई। इसके बाद भी फिल्म सुपरहिट रही और कमाई के मामले में इतिहास रच दिया। अब की गई आलोचना पर रणबीर कपूर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एनिमल की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर ने इसको लेकर अपनी बात कही है।
रणबीर कपूर एनिमल की सक्सेस पार्टी में कहा, ‘एनिमल की सफलता के लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं। फिल्म से कुछ लोगों को आपत्ति हुई है। समाज के कुछ लोगों ने इस फिल्म को बुरा-भला कहा है, लेकिन मैं इसके नंबर्स को देखकर खुश हूं और ये मानता हूं कि लोग चाहे तारीफ करें या बुराई, लेकिन कुछ भी फिल्मों के ऊपर नहीं है। ये सारी बातें फिल्म तक ही सीमित हैं।’
इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ ‘रश्मिका मंदाना’ (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में नजर आईं थीं। डायरेक्टर ‘संदीप रेड्डी वांगा’ (Sandeep Reddy Vanga) की ये लगातार दूसरी सुपरहिट फिल्म है।
एनिमल फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाली फिल्मों की सूची में टॉप पर है। फिल्म के ट्रेलर से ही लोगों ने इस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया था। फिल्म में कई सीन्स और डायलॉग्स पर लोगों ने अपने खुलकर विचार रखे थे। हालांकि विरोध की इस आंधी के बाद भी फिल्म की कमाई पर इसका कोई असर नहीं हुआ और एनिमल फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 800 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में इस फिल्म की कमाई 550 करोड़ को क्रॉस किया है।