
Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस के रूप में एक्टिंग करती हुई नजर आने वाली हैं। बता दें फिल्म को डायरेक्टर लव रंजन ने निर्देशित किया है इन दिनों रणबीर और श्रद्धा दोनों ही फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं जिसमें एक्टर रह रहकर बिटिया राहा को मिस करते नजर आए हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने बिटिया को लेकर मन की बात जाहिर की है जिसके मुताबिक एक्टर राहा को लेकर पेटरनिटी लीव लेने जा रहे हैं।
Ranbir Kapoor इंडस्ट्री से बनाएंगे दूरी

खबरों की मानें तो एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों बिजी होने की वजह से अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे हैं। वहीं अब अभिनेता ने पेटरनिटी लीव के चलते बॉलीवुड से ब्रेक लेने की बात बोली है। यह बात उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोली हैं जिसमें एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर बताया कि इसकी शूटिंग के बाद वो कुछ वक्त के लिए इंडस्ट्री के दूर रहने वाले हैं। उन्होंने बोला कि ‘मुझे उम्मीद है कि मुझे जल्द ही कुछ अच्छा मिलेगा, लेकिन मैं इस ब्रेक से खुश हूं क्योंकि मैं हाल ही में पिता बना हूं और मैं इसे जीना चाहता हूं।
उन्होंने आगे बताया कि अभी ‘मैं सारा समय अपनी बेटी के साथ बिताना चाहता हूं। मैं उन एक्टर्स की तरह नहीं होना चाहता हूं जो सिर्फ पैसे कमाने के लिए फिल्में साइन करना पसंद करते हैं मैं काम से प्यार करता हूं और प्यार के साथ ही काम करना चाहता हूं।’
बेटी राहा से करते हैं बेहद प्यार
आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा से बहुत प्यार करते हैं और जितना हो सके उन्ही के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं। मूवी प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस बात को कई बार कुबूल किया है। वहीं एक्टर को कई बार बेटी को गोद में लिए स्पॉट किया गया हैं। जिसके चलते अब एक्टर ने बॉलीवुड से कुछ समय तक दूर रहने की बात बोली है ताकि वो आलिया और राहा के साथ समय बिता सकें। बता दें कि होली के मौके पर उनकी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली हैं।