नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा शादी के बंधन में बध गए हैं। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लिए। इन दोनों ने चकाचौंध वाली शादी छोड़ पारंपरिक तरीके से शादी की। जिसकी खूबसूरत तश्वीरे भी सामने आई है।
रणदीप की पत्नी मैतई समुदाय से आती है। इसलिए दोनों ने मैतई परंपरा के हिसाब से शादी की। कपल ने एक दूजे के होने के बाद अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें न्यूली वेड कपल पारंपरिक दूल्हा-दुल्हन का लिबास पहने हुए बेहद खूबसूरत लगे रहे हैं।
ये लवबर्ड्स बुधवार को इम्फाल में शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने परिवार के सदस्यों और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक मैतेई समारोह में शादी की। इस जोड़े ने शन्नापुंग रिसॉर्ट में अपनी शादी की रस्में पूरी की।