Rhea Chakraborty Saree Look: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार रिया के सुर्खियों में आने का कारण है, वहीं रिया ने एक बेहद ही खूबसूरत साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें रिया ने जो साड़ी पहनी थी वह उनके लिए बेहद खास थी. क्योंकि विजयादशमी के मौके पर रिया ने अपनी दादी की 100 साल पुरानी साड़ी पहनी थी. बता दें कि इसका खुलासा होने पर उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा कि, शुभो बिजोया दशमी. यह मेरी दीदा की साड़ी है. जो कि 100 साल पुरानी है. इसके अलावा मेरे वंश की इस साड़ी को पहनना अपने आप में ही स्पेशल है.
Rhea Chakraborty Saree Look
दरअसल वहीं हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने गर्ल्स ट्रिप की कुछ फोटोज भी शेयर किया. वहीं इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अपनी लड़कियों के साथ खुशियां मनाने का अपना ही मजा होता है.
तो वहीं सितंबर में रिया का एक पोस्ट बहुत वायरल हुआ. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, फिर से उठने, फिर से उड़ने और बार-बार सपने देखने का साहस रखें. जब भी मुझ पर विश्वास करने वाले बहुत कम थे, इसके बावजूद मैने खुद पर विश्वास नहीं खोया. इसके बाद ये उन सभी लड़कियों के लिए है. खुद के लिए करो और एक दूसरे को भी उठाने में मदद करों.
दरअसल बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने एमटीवी के शो टीन डीवाज से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वह वीजे बन गईं और एमटीवी पर कुछ शो की मेजबानी की. रिया ने मेरे डैड की मारुति, जलेबी, हाफ गर्लफ्रेंड, सोनाली केबल, चेहरे, बैंक चोर और दोबारा सी योर एविल जैसी कुछ फिल्मों में अभिनय किया है. इसके बाद हाल ही में उन्हें रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ 19 में बतौर गैंग लीडर भी देखा गया है.