MUMBAI. लंबे समय से फैंस के चहेती रुबिना दिलैक की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर अटकलें लग रही थीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए फैंस को खुशखबरी दी है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की है। जी हां! पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर बेबी बंप की तस्वीरों और वीडियोज की भरमार के बीच आखिरकार रुबीना की असल में बेबी बंप वाली तस्वीर सबके सामने आ ही गई है। दरअसल, बीते कुछ वक्त से रुबीना दिलैक की हर तस्वीर पर लोग रिएक्ट कर रहे थे कि क्या वे गर्भवती हैं? हर कोई जानने को बेताब था कि क्या रुबीना के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं? ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनके पति अभिनव भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर की खास बात है कि रुबीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे सोचने लगे कि वे ठीक ही कयास लगा रहे थे कि रुबीना दिलैक गर्भवती हैं और जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं।