Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग और मेगास्टार सलमान खान (Salman Khas) अपनी एक्टिंग और शोहरत से कामयाबी की नई दास्तान लिख चुके हैं हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी, ये धमकी उन्हें ईमेल के जरिए दी गई थी। इस खबर से एक्टर के फैंस टेंशन में आ गए थे मगर अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई। खबरों की मानें तो हाल ही में उस व्यक्ति की गिरफ्तारी हो गई हैं। इस आरोपी का नाम आपको हैरान कर देगा आइए जानते हैं।
ईमेल पर मिली थी Salman Khan को धमकी
दरअसल कुछ ही समय पहले एक्टर सलमान खान को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 18 मार्च को एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद से पुलिस एक्शन में आ गई और केस की पड़ताल तेज कर दी। अब राजस्थान और मुंबई पुलिस के संयुक्त प्रयासों से आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
शख्स की हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इस घटना के बाद से लगातार मुंबई पुलिस प्रयास कर रही थी और जोधपुर पुलिस को इस केस में शामिल किया गया। जब इस ईमेल को लेकर जांच हुई तो पता चला कि ईमेल कथित तौर पर जोधपुर के सियागो की ढाणी निवासी धाकड़राम बिश्नोई ने भेजा था जिसमें धमकाया गया था और जांच के दौरान इन शख्स को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद से एक्टर के फैंस को राहत मिली और वो काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस मुवी में आएंगे नजर
चिंकारा वाली घटना के बाद सलमान खान अक्सर मुश्किलों में रहते हैं इतने सालों बाद भी वो इस केस से पूरी तरह आजाद नही हो पाए हैं और जमानत पर बाहर हैं। बात उनके वर्क फ्रंट की करें तो अभिनेता इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।