Home » इस एक्ट्रेस से शबाना आजमी ने मांगी माफी, फिर जो हुआ… देख लोगों ने खूब बजाई तालियां
मनोरंजन

इस एक्ट्रेस से शबाना आजमी ने मांगी माफी, फिर जो हुआ… देख लोगों ने खूब बजाई तालियां

जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाले शो ‘डब्बा कार्टेल’ में शबाना आजमी (Shabana Azmi ) नजर आएंगी। इसमें उनके साथ साउथ की एक जानी-मानी एक्ट्रेस भी हैं। जिन्हें लेकर एक खुलासा शबाना आजमी ने शो ‘डब्बा कार्टेल’ से जुड़े एक इवेंट में किया और उस एक्ट्रेस से माफी भी मांगी।

‘डब्बा कार्टेल’ से जुड़े इवेंट पर शबाना आजमी ने मेकर्स को सलाह दी कि एक अहम किरदार के लिए साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका की बजाय किसी और एक्ट्रेस को लें। लेकिन मेकर्स अपने फैसले पर टिके रहे। जब शबाना ने ज्योतिका को शो में एक्टिंग करते देखा तो वह उनकी अभिनय  की कायल हो गईं।  आगे इवेंट में शबाना आजमी ने ज्योतिका से माफी मांगी और उन्हें सॉरी कहा। यह सुनकर ज्योतिका ने शबाना के पैर छू लिए।
दोनों एक्ट्रेस के बीच यह बॉन्डिंग देखकर शो में मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई। जहां तक शो ‘डब्बा कार्टेल’ की बात है तो इसकी कहानी कुछ ऐसी महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ड्रग माफिया चला रही हैं, लेकिन आम लोग उन्हें सिर्फ टिफिन सर्विस देने वाली महिलाएं समझते हैं। इस शो में  शबाना आजमी, ज्योतिका के अलावा शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और निमिषा सजयन जैसी एक्ट्रेस भी नजर आएंगी।

इसी इवेंट में शबाना से पूछा गया कि उन्होंने पिछले पचास सालों में क्या बदलाव इंडस्ट्री में देखा है तो उनका जवाब था, ‘मेरी नजर में इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर के आने से बहुत बड़ा बदलाव आया है। देखिए कास्टिंग डायरेक्टर ने क्या किया है? उन्होंने हिंदी सिनेमा को स्टॉक किरदारों से मुक्त कर दिया है। इसलिए आज हमारे पास सही किरदार निभाने वाले कलाकार मौजूद हैं।अब एक्टर अपने किरदारों के लिए खूब तैयारी करते हैं।’

Search

Archives