एक बार फिर बॉलीवुड सितारे तीनों खान एक साथ नजर आए हैं। बहुत कम ही ऐसे मौके होते हैं, जब शाहरूख खान, सलमान खान और आमिर खान को उनके फैंस एक साथ देख पाते हैं। इससे पहले ये तीनों खान अंबानी के घर पर हो रही शादी में एक साथ मंच पर डांस करते दिखे थे।
सोशल मीडिया पर छा गए तीनों खान- तीनों खान के एक जगह पहुंचते ही सोशल मीडिया पर इन तीनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगी। इस पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई। एक इंस्टाग्राम यूजर ने आमिर और सलमान का वीडियो पोस्ट किया तो उस पर एक यूजर ने कमेंट किया, अमर-प्रेम, वहीं एक अन्य यूजर लिखता है, एक सलमान भाई हैं, जिनसे हर कोई रिश्ता बना कर रखता है। आमिर खान और शाहरूख खान के वीडियो पर भी लोग प्रतिक्रियाएं देते हैं, जहां एक यूजर लिखता है, बहुत समय बाद इन दोनों को एक साथ देखा, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा हम अब बुड्ढे होने चले।