सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बॉर्डर 2 साल 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल है। लगभग 29 साल बाद सनी देओल एक भारतीय सेना के सैनिक के रूप में लौटने वाले हैं।
बॉर्डर का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। फिल्म का क्रेज ऐसा था कि फिल्म ने बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। अब एक बार फिर बॉर्डर 2 जनता में देश भक्ति की भावना जगाने आ रही है। इस फिल्म में वरुण धवन भी सैनिक की अहम भूमिका निभाएंगे और उन्होंने ही अब फिल्म के सेट से शूटिंग पर जाते समय की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
मंगलवार सुबह-सुबह वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की हैं। जिसमें वह गाड़ी के अंदर बैठे हैं और शूटिंग लोकेशन पर जा रहे हैं। बाहर घना कोहरा है और जबरदस्त ठंड है। खेत के रास्तों से होते हुए बॉर्डर 2 टीम की गाड़ी आगे बढ़ती नजर आ रही है। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है बॉर्डर 2 की शूटिंग का छठा दिन। वहीं उनकी गाड़ी के आगे भारतीय सेना के बड़े ट्रक चल रहे हैं। वरुण धवन ने सेट की ये फोटोज शेयर कर फैंस का दिन बना दिया है। बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी को यानी गणतंत्र दिवस के आसपास ही रिलीज होगी।