Home » Singer Honey Singh को जान से मारने की धमकी, सिध्दू मुसेवाला हत्याकांड का आरोपी है धमकी देने वाला इंसान
Singer Honey Singh
मनोरंजन

Singer Honey Singh को जान से मारने की धमकी, सिध्दू मुसेवाला हत्याकांड का आरोपी है धमकी देने वाला इंसान

Singer Honey SinghSinger Honey Singh: पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) की जान को खतरा बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो हाल ही में सिंगर को जान से मार डालने की धमकी दी गई है। इस धमकी के पीछे कोई और नहीं बल्कि कनाडा में बैठा कुख्यात आरोपी  गैंडस्टर गोल्डी बरार का नाम सामने आ रहा है। इसके बाद सिंगर हनी सिंह की ओर से दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं सिंगर की ओर से मामले को गंभीरता से लेने के साथ ही पुलिस की सुरक्षा की भी मांग की गई है।

Singer Honey Singh

 वॉइस नोट से मिली धमकी

Singer Honey Singhमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिकायत दर्ज करवाते हुए सिंगर ने बताया कि उन्हें गोल्डी बरार की ओर से एक वॉइस नोट मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। आपको बता दें कि ये वही कुख्यात गैंगस्टर है जिसका हाथ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने के पीछे भी है। खबरों की मानें तो इस समय आरोपी गोल्डी बरार कनाडा में छिपकर बैठा है। बहरहाल हनी सिंह की इस शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

मूसेवाला मर्डर में भी शामिल है गैंगस्टर

Singer Honey Singhइस मामले पर सामने आते हुए खुद हनी सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है, उन्होंने बताया कि इस धमकी के बाद वो काफी डरे हुए हैं। वहीं सिंगर ने बताया कि वो अमेरिका में थे जब उनके मैनेजर के पास ये वॉइस नोट आया, इसे सुनकर वो काफी डर गए और पुलिस के पास शिकायत की है। आगे उन्होंने बताया कि लोग मुझसे काफी प्यार करते हैं, ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ है जब मुझे जान से मार देने की धमकी मिली हो। इस पूरी घटना से मेरे साथ मेरी पुरु फैमिली टेंशन में आ गई है।

इन कलाकारों को मिल चुकी है धमकी

आपको बता दें कि गोल्डी बरार एक कुख्यात आरोपी है। जोकि इन दिनों विदेशों में बैठकर अपना पूरा काम कंट्रोल कर रहा है। यही शख्स सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में मुख्य आरोपी है, हनी सिंह से पहले भी ये बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मार देने की धमकी दे चुका है। बड़े-बड़े आरोपों के बावजूद भी आज भी यह इंसान पुलिस की गिरफ्त से दूर है और विदेशों में यह  खुला घूम रहा है।