Home » Singer Papon हुए अस्पताल में भर्ती, पोस्ट शेयर करके फैंस को दिया हेल्थ अपडेट
Singer Papon Hospitalized 0
मनोरंजन

Singer Papon हुए अस्पताल में भर्ती, पोस्ट शेयर करके फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

Singer Papon Hospitalized 0Singer Papon Hospitalized: अपनी आवाज से सभी के दिलों पर राज करने वाले सिंगर पपोन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक सिंगर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। सिंगर के हेल्थ से जुड़ी ये खबर उनके फैंस को थोड़ा दुखी कर सकती है। बता दें कि हाल ही में पपोन को कोलिला बैन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी खबर खुद सिंगर ने अपनी एक पोस्ट के जरिए दी हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में–

Singer Papon Hospitalized

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Papon (@paponmusic)

सिंगर ने की पोस्ट शेयर

Singer Papon Hospitalized 0दरअसल हाल ही में अंगराग महंत यानी सिंगर पपोन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने लंबी चौड़ी पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए फैंस के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है, जिसे पढ़कर अब उनके फैंस भावुक हो रहे हैं। इसमें पपोन ने लिखा कि ‘हम सभी जिंदगी की कुछ छोटी लड़ाईयां अकेले ही लड़ते हैं। मैं आमतौर पर इन घटनाओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद नहीं करता, लेकिन पिछली रात कुछ अलग थी। यह मेरे साथ पहली बार था, जब मेरे छोटे 13 साल के लड़के ने हॉस्पिटल अटेंडेंट बनकर रात भर मेरा ख्याल रखा। यह मेरे लिए एक बेहद इमोशनल मूमेंट था, जो आज में अपने फैंस और शुभचिंतकों के साथ साझा करना चाहता हूं।’

फैंस हुए परेशान

पोस्ट में आगे पपोन लिखते हैं कि “अब मैं बिल्कुल ठीक हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं।’ सिंगर की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके फैंस भावुक नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ भी कर रहे हैं। हालांकि पपोन ने इस पोस्ट में हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह के बारे में कुछ नही बताया है। बता दें कि सिंगर ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जो अब वायरल हो रही है।

पपोन की गायकी है कमाल

अपको बता दें कि पपोन का असली नाम अंगराग महंत है जोकि गायकी की दुनियां में एक जाना माना नाम है। उन्हें दिल जीत लेने वाला सिंगर कहां जाता है,साथ उनके गाने हैं जिसमें उन्होंने अपनी आवाज देकर उन्हें सुपरहिट कर दिया इसमें मोह मोह के धागे, भुल्लेया, जिएं क्यों जैसे कई ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग्स शामिल हैं।

Search

Archives