Home » सिंघम अगेन को अब नहीं मिल रही ज्यादा ऑडियंस, वर्किंग डेज पर गिरती ही जा रही है फिल्म की कमाई
मनोरंजन

सिंघम अगेन को अब नहीं मिल रही ज्यादा ऑडियंस, वर्किंग डेज पर गिरती ही जा रही है फिल्म की कमाई

नई दिल्ली। अजय देवगन-दीपिका पादुकोण स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म सिंघम अगेन के सिनेमाघरों में आने से पहले इसे लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज था। फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार  हुई थी। 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन ने कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को काफी पीछे छोड़ दिया था।

हालांकि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस का खेल बिगड़ता ही जा रहा है। पहले वीकेंड पर शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म की दूसरे हफ्ते में हालत एकदम पस्त हो चुकी है।

एक तरफ वर्किंग डेज पर भी जहां भूल भुलैया 3 की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ हर दिन के साथ अजय देवगन-अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन का दम निकलते हुए दिखाई दे रहा है। पहले दिन 43.5 करोड़ से शुरुआत करने वाली ये मूवी वर्किंग डेज पर 3 करोड़ से आगे नहीं बढ़ पा रही है।

बुधवार को महज 3 करोड़ की कमाई करने वाली एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कमाई गुरुवार को भी काफी सुस्त रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने गुरुवार को रिलीज के 14वें दिन महज 3.03 करोड़ का सिंगल डे पर कारोबार किया।

भूल भुलैया 3 से ये फिल्म डेढ़ करोड़ रुपए से पीछे चल रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टोटल नेट कमाई अब तक 220.53 करोड़ तक ही पहुंची है।

सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

वर्ल्डवाइड332.75 करोड़ रुपए
इंडिया नेट220.53 करोड़ रुपए
ओवरसीज72 करोड़ रुपए
सिंगल डे कलेक्शन3.03 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड दोनों फिल्मों के बीच है कांटे की टक्कर– इंडिया में भले ही कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने सिंघम अगेन की हालत खराब कर दी हो, लेकिन वर्ल्डवाइड अब भी फिल्म का जलवा बरकरार है। फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में टोटल 72 करोड़ का बिजनेस किया है और मूवी की कमाई दुनियाभर में 332.75 करोड़ तक पहुंची है।