Home » मुंबई-नागपुर हाइवे पर हादसा : सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद रोड एक्सीडेंट में घायल
मनोरंजन

मुंबई-नागपुर हाइवे पर हादसा : सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद रोड एक्सीडेंट में घायल

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के परिवार के कुछ लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। सोमवार देर रात की ये घटना बताई जा रही है। सोनू सूद के परिवार के एक करीबी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई नागपुर हाइवे के पास यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सोनू सूद नागपुर रवाना हो गए थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सोनू सूद की पत्नी सोनाली, भाभी और कई रिश्तेदार थे। एक ट्रक से गाड़ी की टक्कर हुई है।

सामने आई तस्वीरों के अनुसार के गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि गाड़ी में मौजूद सोनू सूद की पत्नी और रिश्तेदारों को चोट आई हैं। सोनाली सूद और उनके भांजे का मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है। 48 से 72 घंटों तक दोनों ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि कि सोनू सूद को जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली, वे तुरंत अपनी पत्नी के पास पहुंचे और कल रात से ही नागपुर में हैं। अभिनेता के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, सोनाली का एक्सीडेंट हुआ है।  अस्पताल के मेडिकल स्टाफ का कहना है कि सोनाली और उनके भतीजे को निगरानी में रखा गया है और अगले 48-72 घंटों तक उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सोनाली की बहन के लिए कहा गया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई और वे केवल मामूली रूप से घायल हुई हैं।

नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल का कहना है कि यह हादसा सोमवार रात में हुआ है। सोनू सूद की पत्नी और अन्य लोग जिस कार में सवार थे वह कार ट्रक में जा घुसी। एयरबैग खुलने से सभी लोग बच गए लेकिन कार का भारी नुकसान हुआ है।

Search

Archives