गीतकार सोनू निगम स्टेज पर फरफॉर्म कर रहे थे। वह ‘मेरे ढोलना’ गाना गा रहे थे, तभी रोने लगे। अब उन्होंने इसके बारे में बताया है कि वह क्यों रोने लगे थे।
सोनू निगम अपने एक दशक के करियर में बहुत सारे यादगार गाने गाए हैं। हाल ही में सोनू निगम बेंगलुरु में एक लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी वह अपने गाने ‘मेरे ढोलना’ पर रोने लगे। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बताया कि वह इस तरह से स्टेज पर रोना नहीं चाहते थे।
जब मां गुजरी थी तब रोया था- सिंगर ने आगे कहा ‘उम्मीद है कि अगले स्टेज शो में नहीं रोएंगे।’ गायक के मुताबिक वह इस तरह पिछली बार 2013 में रोए थे, जब उनकी मां गुजर गई थीं। सोनू ने बताया कि मां के गुजरने के बाद बहुत कठिन वक्त था। वह स्टेज पर अक्सर रोते थे। उन्होंने यह कहते हुए वीडियो खत्म की ‘आपके प्यार के लिए शुक्रिया, मुझे मेरी गलती के लिए माफ कर दो। इंसान हूं, इमोशनल हो जाता हूं कभी-कभी।’