विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ की विशेष स्क्रीनिंग चीन के शंघाई फिल्म महोत्सव में होगी। फिल्म में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन संघर्षों को दिखाया गया है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘12वीं फेल’ ने विश्व स्तर पर सफलता हासिल की है। अब इसे रविवार को शंघाई फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में दिखाया जाएगा। फिल्म महोत्सव 14 जून से शुरू हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत फिल्म फेस्टिवल में ‘12वीं फेल’ की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके अलावा और कौन फिल्म फेस्टिवल में जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बयान में कहा गया है, शंघाई फिल्म फेस्टिवल में ‘12वीं फेल’ की स्क्रीनिंग और इसमें विक्रांत मैसी की उपस्थिति फिल्म की सफलता और दुनिया भर में इसके प्रभाव को दिखाती है। हाल ही में फिल्म ने चीन में बड़े पैमाने पर रिलीज के साथ सीमाओं को पार किया, जहां इसे 20 हजार से अधिक स्क्रीनों पर दिखाया गया।
आईपीएस मनोज शर्मा के संघर्ष की कहानी है ‘12वीं फेल’
विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘12वीं फेल’ यूपीएससी के प्रतियोगी छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में उनके द्वारा वास्तविक जीवन में आने वाली चुनौतियों को दिखाया गया है। यह फिल्म लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है, जो यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। फिल्म आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन को रेखांकित करती है। जिन्होंने गरीबी को मात देकर आईपीएस अधिकारी बनने का सफर तय किया।
उपन्यास पर आधारित है ‘12वीं फेल’
‘12वीं फेल’ अनुराग पाठक के एक उपन्यास पर आधारित है इसमें विक्रांत चंबल के एक युवा मनोज की भूमिका में हैं, जो एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं। वहीं, अभिनेत्री मेधा आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की भूमिका में हैं, जो मनोज कुमार शर्मा की पत्नी हैं। फिल्म ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। इस फिल्म की प्रशंसा बॉलीवुड के कई दिग्गज कर चुके हैं।