Stars breaking traffic rules: इन दिनों सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। इसकी असल वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी पोस्ट हैं जिसमें वो बिना हेलमेट के बाइक पर पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। पोस्ट के सामने आने के बाद से ही अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन की लगातार ट्रोलिंग की जा रही है। इसके बाद अब पुलिस ने एक्शन में आकर एक बड़ा कदम उठाया है। आइए जानते हैं इसके बारे में–
Stars breaking traffic rules
View this post on Instagram
पुलिस लेगी एक्शन
दरअसल कुछ ही दिनों पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रास्ते में ट्रैफिक से निकलने के लिए एक बाइक सवार की मदद ली थी वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने बॉडीगार्ड के साथ मस्तमौला बाइक की सवारी करती दिखी थी। इस दौरान दोनों ही स्टार्स ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ है, जिसके सामने आते ही यूजर्स ने स्टार्स की ट्रोलिंग शुरू कर दी। हालांकि इस पर अब मुंबई पुलिस एक्शन में आई है और कार्यवाही शुरू कर दी है।
नियम सबके लिए बराबर हैं
अपको बता दें कि स्टार्स हो या फिर आम इंसान नियम और कायदे कानून सभी के लिए बराबर हैं। इसी बात का परिचय इन दिनों मुंबई पुलिस ने भी दिया है। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्हें कई लोगों की तरफ से शिकायत मिली है। जिसके चलते वो जल्द ही बड़ा एक्शन लेंगे। वायरल हो रही तस्वीरों में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ है। वहीं खबर के सामने आने के बाद कई यूजर्स की रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं।
सामने नही आया कोई रिएक्शन
वहीं बता दें कि ये दोनों ही पोस्ट अलग–अलग हैं मगर गलती एक होने के चलते दोनों को साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इस पर अभी तक एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ओर से कोई रिएक्शन शेयर नहीं किया गया है। पोस्ट के वायरल और फिर ट्रॉल होने से दोनों के फैंस जरूर परेशान नजर आए।