Home » मौत की झूठी खबर फैलाने पर, अभिनेत्री पर FIR दर्ज कराने सितारों ने की मांग
मनोरंजन

मौत की झूठी खबर फैलाने पर, अभिनेत्री पर FIR दर्ज कराने सितारों ने की मांग

MUMBAI.एक्ट्रेस पूनम पांडे  की मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. कई सेलेब्स से लेकर उनके फैंस इस खबर से काफी शॉक थे पर एक दिन बाद ही पूनम ने खुद बताया कि वो जिंदा हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उन्होंने अपने निधन की झूठी कहानी रची थी. बस फिर क्या था लोग इससे काफी गुस्से में हैं. कई सितारों ने भी इस तरीके पर आपत्ति जताई है. यहां तक कि एक्ट्रेस पर एफआईआर करने की भी मांग कर दी गई है.

शुक्रवार को पूनम पांडे के इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें कहा गया कि एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत हो गई है. इस खबर से सभी सदमे में थे, वहीं शनिवार को पूनम ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और पुष्टि कर दी कि वो जिंदा हैं और उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा था. बस फिर क्या था इस खबर ने हलचल पैदा कर दी और लोग अब उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें खरी खरी सुना रहे हैं.

Search

Archives