मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सुभाष घई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस संबंधी समस्या होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक सुभाष घई को आईसीयू से निकाल कर बाहर डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार सुभाष घई वर्तमान में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय चौधरी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम की कड़ी निगरानी में हैं। लीलावती अस्पताल के अनुसार सुभाष घई की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्हें आईसीयू से बाहर लाया गया है। सुभाष घई के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अब हालत ठीक है।