Home » Gadar 2 और OMG 2 में खींचतान को लेकर सामने आए सनी देओल, बोले “दोनों में कोई मुकाबला नहीं”
Sunny Doel
मनोरंजन

Gadar 2 और OMG 2 में खींचतान को लेकर सामने आए सनी देओल, बोले “दोनों में कोई मुकाबला नहीं”

बॉलीवुड की दो मोस्ट अवेटेड फिल्में सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ओह माई गॉड 2 को लेकर बड़ा घमासान छिड़ा हुआ है। बता दें कि दोनों ही फिल्में एक ही दिन यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। फैंस पिछले लंबे वक्त से इन मूवीज का इंतजार भी कर रहे हैं, ऐसे में दोनों ही फिल्मों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच एक्टर सनी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात सामने रखी, जिसके बाद अब काफी कुछ क्लियर हो गया है।

दो फिल्मों की तुलना करना गलत: सनी देओल

Sunny Doelदरअसल फिल्म से जुड़े एक इंटरव्यू में एक्टर सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे एक बात बिल्कुल समझ नहीं आती कि आखिर लोग दो फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं, जबकि वो एक दूसरे से बिल्कुल अलग होती हैं।” एक्टर ने गदर 2001 को याद करते हुए बताया कि ‘उस वक्त गदर के साथ लगान भी रिलीज हुई थी। गदर ने 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया था। इसलिए दो फिल्मों की तुलना करना बिल्कुल ठीक नहीं है।

फिल्म गदर को लेकर एक्टर ने हल्का किया दिल

Sunny Doelअपनी बात को आगे जारी रखते हुए सनी देओल ने बताया कि ‘गदर की रिलीज के दौरान फिल्म का काफी मजाक उड़ाया गया था और उसे लेकर कमेंटबाजी की भी गाज थी। मगर सामने आते ही फिल्म ने सभी की बोलती बंद कर दी, इसे खूब पसंद किया गया। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पहले भी उनकी कई फिल्मों के साथ हो चुका है जब उसी दिन दूसरी फिल्म भी रिलीज हुई हो। ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है, मगर फिर भी लोगों को मूवी की तुलना करना अच्छा लगता है।

फैंस को है दोनों ही फिल्मों का इंतजार

आपको बता दें कि फिल्म ओएमजी 2 और गदर 2 को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। दोनों एक ही दिन एक दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी। वहीं फिल्म ओह माई गॉड के कुछ सींस को लेकर फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से रोक भी लगाई गई है। फैंस दोनों ही मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसका इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि कौन सी फिल्म सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीत पाती है।

Search

Archives