Home » गदर 2 से सनी का फर्स्ट लुक रिलीज, हथौड़ा लिए गुस्से में नजर आए तारा सिंह
मनोरंजन

गदर 2 से सनी का फर्स्ट लुक रिलीज, हथौड़ा लिए गुस्से में नजर आए तारा सिंह

सनी देओल भले ही पहले की तरह फिल्मों में सक्रिय ना हो, लेकिन दर्शकों के बीच उनका जलवा बरकरार है। पिछले कुछ समय से वह फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। गदर के बाद गदर 2 से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं। आज यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म से सनी ने अपना फर्स्ट लुक भी प्रशंसकों के साथ शेयर कर दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा। गदर 2 से सनी की झलक पहले भी सामने आई थी, लेकिन अब सनी ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से अपना पहला पोस्टर प्रशंसकों के साथ साझा कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सनी ने कैप्शन में लिखा, हिन्दुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था… और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस हम दो दशक बाद बॉलीवुड का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आ रहे हैं। गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी 11 अगस्त को रिलीज होगी, वहीं आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन भी इसी दिन आएगी। हालांकि, यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 15 अगस्त को निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वार आ रही है। पोस्टर में कुर्ता-पायजामा और सिर पर पगड़ी पहने सनी उर्फ तारा सिंह गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में सकीना का हाथ नहीं, बल्कि बड़ा सा हथौड़ा है और उनकी आंखों में वही आग दिख रही है, जो गदर में दिखी थी। प्रशंसकों के मुताबिक, उनके लिए गणतंत्र दिवस पर इससे बेहतर तोहफा कोई नहीं हो सकता। एक ने लिखा, वाह! छा गए पाजी। दूसरे ने लिखा, अब मचेगा सिनेमाघरों में गदर। एक ने लिखा, ब्लॉकबस्टर है पाजी। सनी ने 2021 में दशहरे के मौके पर गदर 2 का ऐलान किया था। इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ही कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जहां पिछली बार तारा सिंह ने अपनी पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) को वापस लाने के लिए सरहद पार की थी, वहीं इस बार वह बेटे की सलामती के लिए सरहद पार करेगा। फिल्म में तारा के बेटे के किरदार में उत्कर्ष शर्मा दिखेंगे, जिन्होंने गदर में भी यह भूमिका निभाई थी। गदर: एक प्रेमकथा एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। फिल्म में सनी, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसकी गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में होती है। यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मुस्लिम लड़की और एक पंजाबी लड़के का प्यार सरहदों से परे जाकर अपनी मंजिल चुनता है। यह फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है।

Search

Archives